हैरानी की बात तो ये थी कि पति को इस बात का तब तक नहीं पता लगा जब तक वह अपने ससुराल नहीं आया. मामला सासाराम थानाक्षेत्र का है.
दरअसल, ससुराल वालों ने दामाद को इस बात की जानकारी ही नहीं दी थी. लेकिन जैसे ही वह ससुराल आया तो उसे पता चला कि उसकी बीवी तांत्रिक के साथ भाग गई है.
भभुआ थाने में छोटू कुमार नामक शख्स ने अपनी पत्नी और तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
पीड़ित ने बताया कि दिसंबर 2020 में उसकी शादी हुई थी. शादी के 1 माह बाद ही पत्नी की तबीयत खराब होने पर वह मायके चली आई.
इस दौरान दोनों के बीच सिर्फ फोन पर ही बात होती थी. क्योंकि नौकरी के चलते पति उत्तर प्रदेश में ही रह रहा था.
जब वह उसे उत्तर प्रदेश बुलाता तो वह इलाज का बहाना मारकर आने से इनकार कर देती. फिर 6 महीने पहले पत्नी ने फोन पर बात करना भी बंद कर दिया.
पति ने जब भी उसे फोन लगाया तो हमेशा ससुराल वाले ही फोन उठाते थे. पति को शक हुआ तो वह 25 जून को अपने ससुराल पहुंच गया.
छोटू ने ससुराल वालों से पूछा कि उसकी पत्नी कहां है? तो सास ने बताया कि वह तो तांत्रिक के साथ भाग गई है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.