बाढ़ पीड़ितों से मिलकर इमोशनल हुईं कंगना रनौत, गले लगाकर दी तसल्ली, देखें तस्वीरें

07 August 2024

हिमाचल प्रदेश के कई इलाके पिछले दिनों बादल फटने से प्रभावित हैं. यहां रामपुर के समेज गांव में 6 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

इस बीच मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा 

कंगना बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलीं और उनका दर्द साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा.

कंगना ने कहा-यह बेहद शर्मनाक है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राज्य सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है... 

उन्होंने कहा- मैं बाढ़ प्रभावित इलाकों में जहां भी जा रही हूं, असहाय लोग राज्य सरकार के उनके प्रति क्रूर और असंवेदनशील व्यवहार के बारे में शिकायत कर रहे हैं. यह दुखद और अमानवीय है.

लोगों ने सब कुछ खो दिया है, नुकसान की इस विशालता में मुझे अत्यधिक पीड़ा और दुख का अनुभव हो रहा है.