गर्लफ्रेंड को कैसे मनाएं... पंडित से सवाल पूछने आए लड़कों ने कर दी ये हरकत

05 Oct 2023

रिपोर्ट: रंजय सिंह

कानपुर के गोविंद नगर में रहने वाले ज्योतिषाचार्य तरुण शर्मा के पास दो युवक अपनी कुंडली दिखाने आए.

कृष्णा ठाकुर और कार्तिक परिहार नामक युवकों ने अपनी समस्या बताते हुए पंडित से कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड उनसे हमेशा नाराज रहती हैं. उन्हें मनाने का उपाय बताइए.

पंडित ने उन दोनों युवकों को 2 अक्टूबर को समस्या के समाधान के लिए बुलाया. लेकिन पंडित नहीं जानते थे कि उनके साथ क्या होने वाला है.

2 अक्टूबर को दोनों युवक पंडित तरुण शर्मा के पास आए. उस समय पंडित जी घर पर अकेले थे.

युवकों ने ज्योतिषि को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. पंडित ने भी बिना सोचे समझे वो कोल्ड ड्रिंक पी ली.

उसे पीते ही पंडित जी बेहोश हो गए. दरअसल, कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिली थी.

युवकों ने फिर पंडित के घर से लाखों रुपये कैश और अन्य कीमती सामान उठाया. फिर वहां से रफूचक्कर हो गए.

थोड़ी देर बाद पंडित को होश आया तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है. पहचान होते ही जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.