कानपुर में पुलिस ने ऐसे परिवार को गिरफ्तार किया है जो कि पूरे प्लान के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आया है.
गिरफ्तार लोगों में पति, पत्नी, दो बेटे और उनका एक साथी शामिल है. जबकि, इनके तीन साथी और भी हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
दरअसल, यहां एक भारतीय सेना के एक सूबेदार के घर चोरी हुई थी. सूबेदार ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने जब इलाके में लगे 50 CCTV कैमरों को खंगाला तो उसमें एक साइकिल सवार दंपति पर उन्हें शक हुआ. दंपति से पूछताछ की गई.
पता लगा कि दंपति और उनके दो बेटों ने मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है. यही नहीं, इससे पहले भी वे कई चोरियां कर चुके हैं.
दंपति दिन में उस घर की रेकी करता, जहां उन्होंने चोरी करनी होती थी. फिर रात को उनके दोनों बेटे चोरी की वारदात को अंजाम देते.
इसके बाद चोरी के सामान को वे अपनी चार साथियों को दे देते. फिर वे चारों अलग-अलग दुकानों में चोरी के सामान को बेच देते.
पुलिस ने दंपति के घर से 50 लाख के गहने, कैश, भगवान की मूर्तियां और अवैध पिस्तौल बरामद की है.