Credit: सिमर चावला
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर गैस सिलेंडर रखा हुआ था. ट्रेन उससे जा टकराई. अब मामले की जांच में NIA भी शामिल हो गया है.
कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को एलपीजी सिलेंडर ट्रैक पर रखकर पलटाने की साजिश रची गई थी.
अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर रखा हुआ था. कालिंदी एक्सप्रेस इससे जा टकराई. हालांकि, इस टक्कर से कोई क्षति नहीं हुई.
यहां सिलेंडर का इस्तेमाल कर ट्रेन पलटने की कोशिश की गई थी. मौके से और भी कई ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं. इस साजिश की जांच में अब बड़ी एजेंसियां भी जुट गई है.
कानपुर पुलिस के अलावा एटीएस और आईबी ट्रेन डिरेल के षडयंत्र मामले की जांच कर ही रही थी. अब इस मामले में हुई NIA की एंट्री भी हो गई है.
कानपुर पुलिस से एनआईए ने संपर्क साधा है. टीम जल्द ही कानपुर आकर जांच शुरू करेगी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से एनआईए के अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली.
हादसे के बारे में लोको पायलट ने बताया कि उसे ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज दिखाई दी. इसके बाद उसने ब्रेक मारी. फिर भी ट्रेन उस चीज से टकरा गई. फिर काफी तेज आवाज हुई. तब ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी.
जब मौके पर जांच शुरू हुई तो झाड़ियों में पुलिस को एक एलपीजी गैस सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल, माचिस और बारूद जैसे कई घातक ज्वलनशील पदार्थ मिले.
कानपुर के लिए चिंताजनक बात इसलिए है क्योंकि अभी इसी महीने में सर की गोविंदपुरी स्टेशन से आगे पटना से अहमदाबाद जा रही. साबरमती एक्सप्रेस को रेलवे लाइन पर एक गटर रखकर पलटनी की साजिश की गई थी.