लव मैरिज से सरकारी नौकरी तक: पत्नी ने छोड़ा साथ, पति की दर्दभरी कहानी

Credit: रंजय सिंह

पढ़ाई के दौरान एक शख्स को युवती से प्यार हुआ. फिर दोनों ने 2008 में लव मैरिज कर ली. कुछ सालों बाद पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई और 15 साल बाद उसने पति से किनारा कर लिया. 

Credit: AI

यह कहानी कानपुर के शिवांशु अवस्थी और मीनाक्षी शुक्ला की है. दोनों की मुलकात कानपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी.

Credit: AI

2008 में दोनों ने एक दूसरे से प्रेम विवाह कर लिया. पत्नी ने आगे सरकारी नौकरी की इच्छा जताई, तो पति ने भी साथ दिया और उसे तैयारी के लिए भेज दिया.

इस दौरान दोनों को दो बच्चे भी हुए. शिवांशु प्राइवेट नौकरी करता था और उसी से पत्नी की पढ़ाई और सरकारी नौकरी की तैयारी का खर्चा भी देता था.

Credit: AI

पत्नी ने बीएड किया. फिर तैयारी कर सरकारी टीचर की परीक्षा पास की. इस तरह वह सरकारी शिक्षक बन गईं. सरकारी नौकरी मिलते ही मीनाक्षी के तेवर बदल गए.

Credit: AI

शिवांशु की बीमार मां की देखभाल को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. फिर मीनाक्षी घर छोड़कर चली गई और बड़े बेटे की कस्टडी के लिए एप्लीकेशन लगा दी.

Credit: AI

पति के बहुत समझाने पर भी मीनाक्षी नहीं मानी और दहेज एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

Credit: AI

पति ने भी आखिरकार तंग आकर तलाक का मुकदमा दायर कर दिया. पत्नी तारीख पर नहीं आई तो एकतरफा तलाक की अर्जी शिवांशु ने लगाई और कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया.

Credit: AI