15 अगस्त के लिए दीवानगी भारत के हर नागरिक में देखी जा सकती है. इस दिन भारत का हर नागरिक आजादी का जश्न मनाता है.
भारत माता के प्रति प्रेम और देश के प्रति दीवानगी का एक अनूठा वीडियो 15 अगस्त से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो कानपुर पुलिस के एक सिपाही का है. मंगलवार को जब पूरा देश आजादी का जश्न अपने-अपने अंदाज में मना रहा था तो इस सिपाही ने भी भारत मां के गीत पर ऐसा डांस किया जो कि वायरल हो गया.
इस सिपाही का नाम रॉबिन सिंह है. वह कानपुर के विधुन थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं.
15 अगस्त को विधुन थाने में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. उस दौरान डीजे पर देशभक्ति के गाने चल रहे थे. तभी एक गाने पर रॉबिन सिंह ने ऐसा डांस किया कि वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
उन्होंने 'भारत मां का बेटा हूं, ये वर्दी में शान है' गीत पर ब्रेकडांस किया. वहां मौजूद किसी पुलिस वाले ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिर वह वायरल हो गया.
इस वीडियो में रॉबिन सिंह पुलिस की वर्दी पहने और आंखों पर काला चश्मा पहने दिखे. रोबिन सिंह का डांस देख बाकी पुलिस वाले भी डांस करने लगे.