60 की उम्र में 25 जैसा जवान दिखने की बताई ट्रिक और फिर...

Credit: Ranjay Singh

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कपल ने लोगों को थेरेपी के जरिए जवान करने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. उनका दावा था कि 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल का बना सकते हैं.

Credit: Pexels

कानपुर में एक पति-पत्नी ने लोगों को ठगने का एक यूनिक प्लान बनाया. दोनों ने मिलकर लोगों से ऐसा दावा किया कि लोग आसानी से उनकी बातों में आ गए.

Credit: Pexels

पति-पत्नी ने लोगों को जवान बनाने का झांसा देकर करीब 35 करोड़ रुपये ठग लिये. उन्हें लोगों के जवान बने रहने की हसरत का फायदा मिला.

Credit: Pexels

दोनों ठगों का दावा था कि इजरायल की मशीन के थेरेपी से वेलोग 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल का जवान बना सकते हैं.

Credit: Pexels

ठगी हो जाने के बाद लोगों ने इस पूरे मामले को लेकर किदवई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें जवान बनाने का झांसा देकर रुपये ठगने का आरोप लगाया गया है.

Credit: Pexels

लोगों को चूना लगाने वाले इस पति-पत्नी ने सब को झांसा दिया था कि इजरायल की यह मशीन ऑक्सीजन थेरेपी देती है. इस वजह से बुजुर्ग लोग जवान हो जाते हैं.

Credit: Pexels

इनके झांसे में आने के बाद कुछ ही दिनों में हजारों लोगों ने लगभग 35 करोड़ रुपये पति-पत्नी की संस्था में जमा करवा दिए.

Credit: Pexels

कई लोगों ने उस ठग कपल के संस्थान में जाकर ऑक्सीजन की थेरेपी भी ली, लेकिन किसी को कोई फायदा नहीं हुआ.

Credit: Pexels

थेरेपी के लिए दोनों ने कुछ लोगों से एक बार का 6000 रुपये, तो कुछ लोगों से एक बार के 90000 रुपये तक लिये. लेकिन थेरेपी से कोई भी जवान नहीं हुआ.

Credit: Pexels