कौन है ये कपल, जिसने बुजुर्गों को जवान बनाने के नाम पर की ठगी?

6 Sept 2024

By Aajtak.in

कानपुर में एक कपल ने लोगों के सामने दावा किया था कि उन्होंने इजरायल से एक मशीन मंगाई है, जिससे थेरेपी देकर बुजुर्गों को फिर से जवान बनाया जा सकता है. 

कपल ने लोगों से कहा कि पांच बार मशीन में बैठने से उनकी उम्र 65 से 25 साल हो जाएगी.

ठगी का आरोप कानपुर के किदवई नगर निवासी राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि पर लगा है. उन्होंने बुजुर्गों को फिर से जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये की ठगी की.

आरोपी राजीव दुबे और रश्मि का कानपुर में एक जिम भी था, पुलिस ने मशीन के साथ जिम भी बंद कर दिया है. 

कपल की बातों में आकर सैकड़ों लोगों ने लाखों रुपये दे दिए, इस उम्मीद में कि उनकी उम्र कम हो जाएगी और वे फिर से जवान हो जाएंगे. कपल ने कुल 35 करोड़ रुपये की ठगी की.

कानपुर पुलिस ने किदवई नगर में उस कथित इजरायली मशीन को सील कर दिया है, जिसे दिखाकर ठगी की गई थी. पुलिस ने आरोपी के जिम को भी बंद कर दिया है.

इस पूरे मामले में सबसे पहली शिकायत डॉ. रितु चंदेल ने किदवई नगर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद ठगी की यह कहानी सामने आई. अब तक दो दर्जन से अधिक लोग थाने पहुंच चुके हैं.

इस पूरे मामले में सबसे पहली शिकायत डॉ. रितु चंदेल ने किदवई नगर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद ठगी की यह कहानी सामने आई. अब तक दो दर्जन से अधिक लोग थाने पहुंच चुके हैं.

पुलिस इस ठगी के मामले में विवेचना कर रही है और पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैं. इस मामले में आगे भी कई और लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आ सकते हैं.