ट्रेनों में कांवरियों की जबरदस्त भीड़ के बीच खास इंतजाम, देखें फोटोज

 08 July 2023

By: Uday Gupta

सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और ऐसे में झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की यात्रा भी शुरू हो गई है.

भारी तादाद में कावरिए ट्रेनों के माध्यम से बैजनाथ धाम की तरफ रवाना हो रहे हैं.

दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कांवरियों की जबरदस्त भीड़ आनी शुरू हो गई है.            

बैजनाथ धाम जाने के लिए कांवरिए यहां से ट्रेन पकड़ते हैं और सुल्तानगंज तक जाते हैं.

सुल्तानगंज की तरफ जाने वाली ट्रेनों के समय पर पूरा स्टेशन परिसर कांवरियों से भर रहा है और चारों तरफ बोलबम और हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं.

कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने विशेष व्यवस्था की है. जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से पूरे स्टेशन परिसर मे 24 पॉइंट चिन्हित किए हैं.

इन सभी पॉइंट्स पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही तमाम प्लेटफार्म पर भी आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार निगरानी रख रहे हैं.