'शर्म आनी चाहिए, किसी का परिवार टूट रहा है और...', जानें क्यों भड़का सीमा का पति

29 Aug 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का नया वीडियो सामने आया है. दरअसल, सीमा और सचिन को लेकर एक फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम 'कराची टू नोएडा' रखा गया है.

फिल्म के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने इसके लिए गुलाम हैदर से संपर्क किया. उन्हें भारत में आने की दावत दी.

अमित जानी के गुलाम को मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए वॉयस मैसेज भेजा. कहा कि वह सीमा के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं.

गुलाम हैदर ने अमित जानी के मैजेस का रिप्लाई देते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए वो इस पर फिल्म बना रहे हैं. एक तो उसका घर टूट गया और वो इस बात पर फिल्म बना रहे हैं.

गुलाम ने कहा कि अमित जानी कैसे शख्स हैं जो पब्लिसिटी के लिए उनकी निजी जिंदगी को इस तरह पर्दे पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं.

सऊदी से गुलाम ने कहा कि वो न तो अमित जानी से बात करना चाहता है और न ही उनसे मिलने चाहता है. वह भारत जरूर आएगा लेकिन अपने बच्चों के लिए.

गुलाम हैदर ने कहा कि उसे बस वीजा में कुछ दिक्कत आ रही है. जैसे ही वीजा की प्रोब्लम सोल्व हो जाएगी वह तुरंत भारत आ जाएगा. साथ ही उसने वकील भी हायर किया है.

वह सीमा को किसी हाल में नहीं छोड़ेगा. उसे सजा दिलवाकर ही रहेगा. गुलाम ने कहा कि उसे दुख होता है जब बच्चे सचिन को अपना पापा कहते हैं.