पाकिस्तानी सीमा हैदर पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सीमा के किरदार का नाम सायमा हैदर है.
सायमा के किरदार को फरहीन फलर ने निभाया है. तो वहीं गुलाम हैदर के किरदार में एहसान खान हैं और सचिन का रोल आदित्य राघव निभा रहे हैं.
इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. लेकिन इस चंद मिनट के ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग बोले गए हैं जिन पर विवाद भी हो सकता है.
जिस सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है, उसे फिल्म में रॉ का ही एजेंट बताया गया है.
इस फिल्म का निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर अमित जानी और भारती सिंह हैं.
फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट का है. ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कराची में रहने वाले एक शख्स को पुलिस पकड़ लेती है.
उसे बताया जाता है कि जिसे वो मुमताज (उसकी बीवी) समझ रहा था, वो हिंदुस्तान की जासूस थी.
अब उस शख्स से पूछताछ चल रही है और इधर वो जासूस इंडिया चली आई है.
यहां मोहल्ले वाले सायमा को ताना मारते हैं और उसका पति भी उस पर शक करता है.
बाद में यह खुलासा होता है कि सायमा रॉ की एजेंट है. वह पाकिस्तान एक मिशन पर गई थी जो कि सक्सेसफुल रहा.