राहुल गांधी की सांसदी गई... तो करौली बाबा ने कही ये बात

By: aajtak.in

करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि राहुल गांधी जैसा करेंगे, वैसा ही भरेंगे.

बाबा ने कहा कि राहुल अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं. मुझे यकीन है कि राहुल यहां अनुष्ठान करने नहीं आएंगे, बल्कि कानून का ही सहारा लेंगे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि योगी और मोदी को मैं अपने में देखता हूं. जैसा वे करते हैं, मैं भी सोचता हूं वैसा ही कर पाऊं.

करौली बाबा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वो और बागेश्वर बाबा एक जैसे ही हैं. कोई आगे बढ़ गया तो कोई पीछे रह गया. दुनिया गोल है.

बता दें, करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया इन दिनों अपने बयानों के लिए चर्चा में बने हुए हैं.

हाल ही में उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की थी.

करौली बाबा का दावा है कि वे दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर युद्ध रोक सकते हैं.