5 April, 2022

करगिल विजय दिवस: तस्वीरों में देखें वीर जवानों की शौर्यगाथा 

23 साल पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने करगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे.

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

विश्व इतिहास में करगिल युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में लड़ी गई जंग की घटनाओं में शामिल है. 

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना ने इस दुर्गम क्षेत्र में ऑपरेशन विजय चलाया था.

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

26 जुलाई 1999 को तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इस युद्ध में जीत का ऐलान किया था. 

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

इसके बाद से हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

भारत को पाकिस्तान की घुसपैठ के बारे में मई में पता चला लेकिन दुश्मन ने कई महीनों पहले से ही तैयारियां कर ली थीं. 

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

सर्दी के मौसम का फायदा उठाकर पाकिस्तानी फौज ने 200 से 300 वर्ग किलोमीटर के हिस्से पर कब्जा कर लिया था. 

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

जब एक दिन चरवाहों ने देखा कि कुछ हथियारबंद लोग भारतीय चौकियों पर कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने भारतीय सेना को जानकारी दी. 

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

8 मई 1999 को ये जंग शुरू हुई. भारतीय जवानों ने भी ऊंचाई की ओर बढ़ना शुरू कर दिया और फिर ऑपरेशन विजय की शुरुआत हुई. 

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

इस जंग में भारतीय थल सेना के साथ-साथ वायुसेना ने भी मोर्चा संभाला. सेना के साथ दिक्कत थी कि वो नीचे थी और घुसपैठिए ऊंचाई पर थे. 

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

इसके बावजूद भारतीय सेनाओं ने दुश्मनों को करारी शिकस्त दी और 26 जुलाई 1999 को करगिल में भारतीय तिरंगा लहरा दिया.

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED

भारतीय सेना के 562 जवान शहीद हुए. करगिल युद्ध के बाद पाकिस्तान के 600 से ज्यादा सैनिक मारे गए और 1500 से अधिक घायल हुए.

Pic credit: LIVING MEDIA INDIA LIMITED
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More