कर्नाटक राज्य के कई हिस्सों में देर रात हुई भारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
राज्य की राजधानी बेंगलुरु समेत कई शहरों में रातभर हुई लगातार बारिश की वजह के जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी और कई इलाकों में जलभराव के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई. जिससे जाम की स्थिति देखने को मिली.
अंडरपास में घुटनों तक पानी भर गया है. मल्लेश्वरम, शांतिनगर, मैसूर बैंक, टाउल हॉल के अलावा और भी कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के कारण नालियां भर गई हैं और कूड़ा सड़कों पर आ गया है. बस स्टैंड भी बारिश के पानी में डूबा नजर आ रहा है.
लोगों की दुकानें जलमग्न नजर आ रही हैं. आस-पास रह रहे लोगों को राशन लेने में परेशानी हो रही है. पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहन चालक बुरी तरह प्रभावित हैं.