प्रज्वल रेवन्ना से पहले सेक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक के ये नेता, 3 तो विधानसभा में पोर्न देखते पकड़े गए

23 May 2023

सेक्स और सियासत का जब-जब कॉकटेल हुआ है, तब-तब हंगामा बरपा है. दोस्ती, महत्वाकांक्षा, मोहब्बत और जुनून के दरमियान जब शक पैदा होता, तो साजिश होती है. सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, कई नामचीन लोग सेक्स स्कैंडल की गिरफ्त में आए हैं.

ताजा मामला पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा है. प्रज्वल कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार भी चुनावी मैदान में हैं. उनका नाम एक बड़े सेक्स स्कैंडल में फंस गया है.

सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं का यौन शोषण किया है. इतना ही नहीं उन सभी का अश्लील वीडियो भी बनाया है. इनमें से कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं.

यह पहली बार नहीं है जब कर्नाटक का कोई नेता सेक्स स्कैंडल में फंसा हो. इससे पहले साल 2021 में येदियुरप्पा सरकार में मंत्री रहे रमेश जारकीहोली का नाम भी सामने आया था. इसके बाद उन्हें मजबूरन अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जारकीहोली की एक सेक्स सीडी वायरल हुई थी.

साल 2016 में कर्नाटक सरकार में तत्कालीन आबकारी मंत्री एच वाई मेती का भी अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते दिखे थे. इस वीडियो का स्थानीय चैनलों पर प्रसारण किया गया था. इसके बाद उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

साल 2016 में कर्नाटक सरकार में तत्कालीन मंत्री तनवीर सैत का अश्लील वीडियो स्थानीय न्यूज चैनलों ने चलाया था. आरोप है कि उनको अर्ध-नग्न महिलाओं की तस्वीरें देखते हुए पकड़ा गया था. यह घटना 10 नवंबर 2016 को हुई जब टीपू जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वो भाग ले रहे थे.

साल 2012 में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी. उस वक्त तीन मंत्रियों लक्ष्मण सावदी, जे कृष्णा पालेमर और सीसी पाटिल को विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद तीनों मंत्रियों ने डीवी सदानंद गौड़ा मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था.