उत्तर प्रदेश के कासगंज शहर में रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक महिला की जान बाल-बाल बची.
कासगंज में एक महिला ऐसे हादसे का शिकार हुई जिसे लेकर हर कोई अचंभे में है.
रेलवे क्रॉसिंग पर एक महिला गिरी और उसके ऊपर से 30 सेंकेड तक मालगाड़ी गुजरती रही.
महिला को गिरता देख आसपास खड़े लोगों की सांस थम गई लेकिन ट्रेन के पार होते ही महिला सकुशल बच गई.
कोई भी उसे बचाने की कोशिश करता उससे पहले ही मालगाड़ी महिला के बेहद करीब पहुंच गई.
चश्चमदीद चिल्लाने लगे कि हिलना मत हिलना मत. वहीं, कुछ लोगों ने लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
शहर के आर्य नगर की रहने वाली महिला हरप्यारी (40) वर्षीय है, जो अपने घर से निकलकर सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए दवा लेने जा रही थी.
30 सेकेंड तक हरप्यारी मालगाड़ी के नीचे पड़ी रही. तभी जानकारी लगते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला.