कश्मीर में भारी बर्फबारी, चांदी की तरह चमक रहे बर्फ से ढके पहाड़, देखें वीडियो

25 Dec 2024

Credit: ANI

देश के पहाड़ी इलाके इन दिनों बर्फ के आगोश में है.दिसंबर का आखिरी हफ्ता है और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है.

Credit: ANI

कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में तापमान माइनस 9 डिग्री से भी कम हो गया है. लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में ये माइनस 12 तक गिर गया है.

Credit: ANI

कश्मीर का डोडा क्षेत्र बर्फ की चादर में ढक गया है. यहां बर्फबारी जारी है.

Credit: ANI

डोडा का भद्रवाह बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ विंटर वंडरलैंड में बदल गया है.

Credit: ANI

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री नीचे गिरने से डल झील भी जम गई है.

Credit: ANI