ठंड से सावधान... दिल्ली में कश्मीर से ज्यादा सर्दी, पारा भी कम! जानें मौसम

14 Jan 2024

इन दिनों कश्मीर से ज्यादा ठंड राजधानी दिल्ली में देखने को मिली है.

कश्मीर घाटी के मौसम में इस साल एक अलग ही बदलाव देखा जा रहा है कश्मीर में इस साल अधिक बर्फबारी देखने को नहीं मिली है.

कश्मीर में मौसम सामान्य से अधिक असामान्य तापमान ने घाटी को दिल्ली से अधिक गर्म बनाया है.

13 जनवरी को कश्मीर का अधिकतम तापमान 15 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया. जबकि राजधानी दिल्ली में ज्यादा ठंड महसूस की गई.

जनवरी के समय कश्मीर में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार हालात यह है कि दिल्ली में कश्मीर से ज्यादा ठंड देखने को मिल रही है.

इस साल राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड है. 13 जनवरी को यहां न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.

कश्मीर घाटी का पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. सैलानियों को अब भी बर्फबारी का इंतजार है.

मौसम विभाग ने भी इस बदलाव पर चिंता जाहीर की है और इस पर कहा की ये बेहद चिंताजनक है.