29 April 2024
जहां एक ओर पूरा उत्तर भारत गर्मी से बेहाल है, वहीं कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है.
कश्मीर के मैदानी इलाकों में भयंकर बारिश हो रही और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ये बारिश और बर्फबारी लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते है.
पश्चिमी हिमालय आमतौर पर नवंबर से मार्च तक लगातार पश्चिमी विक्षोभों से प्रभावित होता है. अप्रैल में इन मौसम प्रणालियों की असामान्य निरंतरता देखी गई है.
इनकी चरम तीव्रता आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के दौरान होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इस बार फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी हुई और अब भी अप्रैल में भी ये सिलसिला जारी है.
मई के पहले सप्ताह में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
अप्रैल में पश्चिमी विक्षोभ गतिविधि का यह अप्रत्याशित विस्तार मौसम के पैटर्न की लगातार बदलती प्रकृति के कारण है.
इन विक्षोभों की निरंतर उपस्थिति पश्चिमी हिमालय के लोगों के लिए वरदान के रूप में देखा जा रहा है.
विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो जल संसाधनों के लिए बर्फ के पिघलने पर निर्भर हैं.