तपती गर्मी से बेहाल उत्तर भारत, लेकिन कश्मीर में बर्फबारी, देखिए सुकून देने वाला Video

29 April 2024

जहां एक ओर पूरा उत्तर भारत गर्मी से बेहाल है, वहीं कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है.

Kashmir Weather

कश्मीर के मैदानी इलाकों में भयंकर बारिश हो रही और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ये बारिश और बर्फबारी लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते है.

Kashmir Weather

पश्चिमी हिमालय आमतौर पर नवंबर से मार्च तक लगातार पश्चिमी विक्षोभों से प्रभावित होता है. अप्रैल में इन मौसम प्रणालियों की असामान्य निरंतरता देखी गई है.

Kashmir Rain-Snowfall

इनकी चरम तीव्रता आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के दौरान होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इस बार फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी हुई और अब भी अप्रैल में भी ये सिलसिला जारी है.

Kashmir Rain-Snowfall

मई के पहले सप्ताह में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 

Kashmir Rain-Snowfall

अप्रैल में पश्चिमी विक्षोभ गतिविधि का यह अप्रत्याशित विस्तार मौसम के पैटर्न की लगातार बदलती प्रकृति के कारण है. 

Kashmir Rain-Snowfall

इन विक्षोभों की निरंतर उपस्थिति पश्चिमी हिमालय के लोगों के लिए वरदान के रूप में देखा जा रहा है.

Kashmir Rain-Snowfall

विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो जल संसाधनों के लिए बर्फ के पिघलने पर निर्भर हैं.

Kashmir Rain-Snowfall