सफेद हुई घाटी, चारों तरफ बर्फ ही बर्फ, जमने लगी डल झील, देखें वीडियो

18 Dec 2024

कश्मीर में पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. ज्यादातर इलाकों में तापमान शून्य के नीचे पहुंच चुका है.

Kashmir Snowfall

इसका असर हुआ है कि श्रीनगर की डल लेक जमने लगी है और पहाड़ सफेद चादर से ढक गए हैं.

कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल किसी आभूषण की तरह चमक रहे हैं क्योंकि बर्फबारी के बाद धूप निकलने पर पहाड़ों पर चमक पड़ रही है. जबकि घाटी गहरी ठंड में है.

शीतलहर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, श्रीनगर में रात में तापमान माइनस 5.4 दर्ज किया गया, अनंतनाग ने सबसे ठंडा स्थान हासिल किया, जहां तापमान माइनस 8.9 रहा.

कठोर शीतलहर की ये स्थिति स्थानीय लोगों के लिए दैनिक चुनौती है.

हालांकि पर्यटकों के लिए गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग जैसी जगहें किसी शीतकालीन वंडरलैंड से कम नहीं हैं.

इन लुभावने स्थानों में यादें बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग कश्मीर आ रहे हैं.