16 Dec 2024
कश्मीर की बेमिसाल सुंदरता सर्दियों में और भी निखर जाती है. बर्फ से ढकी चोटियां, ठंडी हवाएं और जम चुके वाटरफॉल्स काफी खूबसूरत लगते हैं.
कश्मीर में कड़ाके की ठंड पर रही है. तापमान -5.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है.
इस दौरान कश्मीर की कई नदियां, झील और झड़ने पूरे तरह से जम चुके हैं. जमा हुआ वाटरफॉल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इस मौसम में देश-विदेश से लोग कश्मीर की वादियां देखने पहुंचते हैं. दूर-दूर से पर्यटक इस अनोखे अनुभव का आनंद लेने के लिए कश्मीर की ओर खींचे चले आ रहे हैं.
यह नजारा काफी शानदार और खूबसूरत दिखता है. वाटरफॉल रूक कर पूरी तरह से बर्फ में तब्दील हो चुका है.
इस प्रकृति के इस खूबसूरत रूप को देखने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस दौरान होटल व्यवसायी को काफी अच्छी आमदनी होती है.
जमे हुए झरने यहां आने वाले पर्यटकों को काफी पसंद आ रही हैं और लोग यहां जमकर आनंद ले रहे हैं. कश्मीर आने वाले लोग जमे हुए झरने की तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं.
तापमान की बात करें तो लेह में तापमान -8.6. पहलगाम में -5.0, कुपवाड़ा में -4.2, काजीगुंड में -4.0. गुलमर्ग में -4.0, कोकरनाग में -3.4, श्रीनगर में -3.4 दर्ज किया गया है.
16 दिसंबर को जम्मू के लेह में न्यूनतम तापमान -13 डिग्री और अधिकतम 1 डिग्री दर्ज किया गया है.