कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे लोग, श्रीनगर में माइनस 2 डिग्री पारा, जम गई डल झील

31 Dec 2024

Credit: Pinterest

कश्मीर घाटी में सर्दियों के सबसे कठोर दौर ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जिसे स्थानीय भाषा में चिल्लई-कलां कहते हैं.

घाटी में कड़ाके की ठंड के चलते तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है. 

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पिछले तीन दशकों की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान -8.5°C तक पहुंच गया.

जम्मू-कश्मीर में लगभग पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान -6°C से -7°C के बीच बना हुआ है.

जम्मू और कश्मीर के पुंछ में लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं क्योंकि भारी बर्फबारी के बाद यह क्षेत्र बर्फ की चादर से ढक गया है.

IMD के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने के कारण डल झील की सतह जमी हुई है.

भीषण ठंड के कारण प्रसिद्ध डल झील जम चुकी है. भारी बर्फबारी के चलते पहले श्रीनगर हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स कैंसिल हैं.

इसके साथ ही जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया हैं.

इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर में दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. 01 और 06 जनवरी 2025 के बीच सिस्टम एक साथ चलेंगे, बिना किसी रुकावट के लगभग ओवरलैपिंग करेंगे.

नए साल की शुरुआत घाटी और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से होती है. इस सप्ताह चिल्लई-कलां का दूसरा सबसे कठोर दौर शुरू होने वाला है.

घाटी में सप्ताह की शुरुआत हल्की ठंड से हो सकती है, लेकिन 5 और 6 जनवरी के बीच सर्दी चरम पर होगी. इस दौरान संचार और संपर्क सेवाएं फिर से बाधित हो सकती हैं.

श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग, काज़ीगुंड और बनिहाल क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना है.