किसी राजमहल से कम  नहीं है तेलंगाना का नया सचिवालय, हो जाएंगे हैरान

By Aajtak.in

तेलंगाना सरकार ने नया  सचिवालय बनवाया है जिसका  शुभारंभ 30 अप्रैल को होगा.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव  इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

30 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर  20 मिनट पर नए सचिवालय  में जाएंगे के चंद्रशेखर राव.

यह सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल,  विजिटर्स लाउंज, डाइनिंग हॉल  और सभी सुविधाओं से लैस है.

नए सचिवालय में चारमीनार और  गोलकुंडा के साथ नई वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी.

सचिवालय परिसर में 560 कारें और 700 दोपहिया वाहन को पार्क करने की सुविधा.

2014 में तेलंगाना के सीएम का पदभार संभालने के बाद पहली बार नए  सचिवालय से काम करेंगे KCR.

नए सचिवालय का नाम डॉ.बी.आर. आंबेडकर के नाम पर रखा गया है.