15 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak

खाशाबा दादासाहेब जाधव के बारे में जानते हैं आप?

भारत के दिग्गज पहलवान खाशाबा दादासाहेब जाधव (K.D Jadhav) की आज यानी 15 जनवरी 2023 को 97वीं जयंती है.

कुश्ती में दिलचस्पी रखने वाले केडी जाधव ने हेलसिंकी में 1952 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कांस्य पदक का खिताब अपने नाम किया था.

केडी जाधव की खात बात यह थी कि वह 5 फुट 5 इंच की हाइट होने के बावजूद भी लम्बे से लम्बे कद काठी वाले पहलवानों को धूल चटा देते थे.

टैक्टिकल फाइट पर विश्वास रखने वाले केडी जाधव का मानना थी कि मैच तकनीक से जीता जाता है. यही कारण था कि बड़े से बड़े पहलवान को चित कर देते थे.

केडी जाधव ने 10 साल की उम्र में ही कुश्ती से अपना नाता जोड़ लिया था, वे अपने पिता के साथ प्रैक्टिस करते थे.

रेसलिंग में माहिर केडी की हेड लॉकिंग स्टाइल काफी प्रशंसनीय थी.

पहले ओलंपिक में केडी जाधव ने सर्वश्रेष्ठ और सबसे अनुभवी फ्लाइवेट पहलवान के साथ मुकाबला किया था.

पहले ओलंपिक में केडी जाधव ने छठा स्थान प्राप्त किया. हालांकि अपने जीवनकाल में उन्हें एक भी पुरस्कार नहीं मिला.

घुटने में चोट लगने के कारण केडी जाधव को कुश्ती छोड़नी पड़ी, जिस वजह से वह गोल्ड के लिए ओलंपिक में नहीं जा पाए. 

केडी जाधव का निधन 14 अगस्त 1984 में हुआ था और साल 2022 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Click Here