10 May 2024
शिव भक्तों के लिए आज बड़ा दिन है. 6 महीने से बंद केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं.
आज अक्षय तृतीया पर सुबह 7 बजे से केदारनाथ धाम के कपाट एक बार फिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं.
करीब 40 क्विंटल फूलों से केदारनाथ मंदिर का भव्य साज-श्रृंगार किया गया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी भी यहां मौजूद रहे.
इसके साथ ही आज ही गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुलेंगे.
गंगोत्री के कपाट सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर खोले जाएंगे.
जबकि यमुनोत्री से कपाट दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के दर्शन के लिए खुलेंगे.
बदरीनाथ के दर्शन के लिए भक्तों को अभी 2 दिन और इंतजार करना होगा क्योंकि बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे से खुलेंगे.
अच्छी बात ये है कि चारधाम यात्रा की भी शुरुआत हो चुकी है लेकिन मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में मौसम विभाग ने हल्की और मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है.