उत्तराखंड के केदारनाथ में हुई ताजा बर्फबारी से धाम का नजारा देखते बनता है.
केदारनाथ धाम के चारों तरफ बर्फ की चादर फैली नजर आ रही है.
सफेद पहाड़ों के बीच चमक रहा केदारनाथ मंदिर वाकई काफी आकर्षक लग रहा है.
Picture: PTIधाम में बीते 2 दिन से हो रही लगातार बर्फबारी के तापमान में गिरावट आई है.
Picture: PTIबता दें कि केदारनाथ धाम में बर्फ की 5 फीट मोटी चादर बिछ गई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 11 फरवरी को केदारनाथ में -12 डिग्री तापमान दर्ज किया जाएगा.