13 May 2024
चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और हजारों की संख्या में भक्त मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पहली बार अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि यात्रियों को तुरंत सहायता मिल सके.
केदारनाथ यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री को मदद की जरूरत है तो वो प्रशासन द्वारा जारी किए गए इन हेल्पलाइन नंबर 9870963731, 01364-297878, 01364-297879 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.
केदारनाथ यात्रा के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए मंदिर से लेकर हेलीपैड, हाईवे और पैदल मार्ग पर लगभग सवा सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की समस्या को फोन पर सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है. वहीं केदारनाथ धाम में कंट्रोल रूम स्थापित करने की पहल रुद्रप्रयाग प्रशासन की तरफ से की गई है.
केदारनाथ धाम में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सैकड़ों सफाईकर्मी इस कार्य में जुटे हुए हैं.
प्रशासन का कहना है कि पेयजल के साथ श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
अब तक देश-विदेश से 23 लाख से ज्यादा लोगों ने चारधाम यात्रा करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार, केदारनाथ धाम में पहले ही दिन 29 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.