'शेरवानी तैयार रखो...' क्या शादी की तैयारी में हैं धीरेंद्र शास्त्री?

7 Oct 2023

रिपोर्टः हिमांशु शर्मा

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इस समय राजस्थान के अलवर में हैं, जहां उनकी कथा चल रही है.

धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान मुख्य रूप से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सनातन का मुद्दा छाया रहा.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम कागजों में नहीं, लोगों के दिलों में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं.

धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान कहा कि सनातन सबसे बड़ा धर्म है, ये न कभी मिटा है, न कभी मिटेगा. इसके विरोध में बोलने वाले खुद ही समाप्त हो जाएंगे.

अलवर में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहले ही दिन कई कांग्रेसी नेता भी शामिल होने पहुंचे.

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बातें तो अक्सर होती रहती हैं, जिसको लेकर वे सुर्खियों में रहते हैं.

धीरेंद्र शास्त्री अलवर में कथा के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उस दौरान उसने शादी को लेकर सवाल किया गया.

शादी के सवाल का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने हंसते हुए कहा कि शेरवानी तैयार रखो.

बता दें कि एमबीबीएस छात्रा शिवरंजनी धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी की बातों को लेकर सुर्खियों में रही थीं.