सावधान! छठ पूजा पर यमुना में सूर्य को अर्घ्य देने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान

07 Nov 2024

आज यानी 7 नवंबर को छठ महापर्व मनाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली में यमुना का पानी काफी प्रदूषित हो चुका है. ऐसे में छठ व्रतियों के लिए यमुना के प्रदूषित पानी में पूजा करना मजबूरी बन गया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप यमुना या किसी प्रदूषित नदी में छठ पूजा कर रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. वरना आप बीमार भी पड़ सकते हैं. 

अगर आपको कोई जख्म या घाव है तो प्रदूषित नदी में ना जाएं, क्योंकि इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है.

Image: Pinterest

कई बार श्रद्धालु नदी का पानी अनजाने में पी लेते हैं, लेकिन औरिगा रिसर्च के डायरेक्टर डॉक्टर सौरभ अरोड़ा की मानें तो प्रदूषित पानी पीने से टाइफाइड, डायरिया और डिसेंट्री समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए नदी का पानी ना पिएं. 

अगर आप यमुना या किसी प्रदूषित नदी के अंदर जा रहे हैं तो अपने साथ एक साफ बोतल पानी जरूर रखें और नदी में डुबकी लगाने के बाद साफ पानी से कुल्ला करें, आंखें धोएं और हाथ-पैर धोएं.

Image: Pinterest

यमुना या प्रदूषित नदी में डुबकी लगाने के बाद घर आकर साफ पानी से नहाएं और जिन कपड़ों में आपने डुबकी लगाई है, उन्हें भी रगड़कर धोएं ताकि प्रदूषक तत्व निकल जाएं.