01 March 2023 By: Aajtak.in

केरल: मंदिर में रोबोटिक हाथी! करेगा धार्मिक अनुष्ठान|VIDEO

Heading 3

Robotic Elephant

केरल के त्रिशूर स्थित इरिंजादपिल्ली श्री कृष्ण मंदिर में एक रोबोटिक हाथी आजकल सुखियों में है. 

11 फीट ऊंचे  रोबोटिक हाथी का वजन 800 किलो है. हाथी को धार्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल किया जाएगा. 

मंदिर को यह हाथी पेटा यानी पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया की ओर से दान में मिला है. 

इस रोबोटिक हाथी का नाम 'इरिंजादपिल्ली रमन' है. यह चलता-फिरता है और जुलूसों में इस्तेमाल हो सकता है. 

हाथी को लोहे के फ्रेम से तैयार किया गया है. इसके बाहर से रबर की कोटिंग है. इसकी कीमत 5 लाख रुपये है. 

खबरों के मुताबिक, सिने कलाकार पार्वती थिरूवोतू के सहयोग से इस हाथी को मंदिर को डोनेट किया गया है.