आईलैंड पर जिस क्रूज में सीएम ने की थी कैबिनेट मीटिंग, वह पानी में समा गया

रिपोर्टः जय नागड़ा

29 Sept 2023

क्रूज के पानी में समा जाने की यह घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की है. यहां फेमस हनुवंतिया आइलैंड है, जहां पर्यटन निगम ने क्रूज शुरू किया था.

हनुवंतिया आइलैंड पर क्रूज डूबने के साथ ही निजी हाउस बोट डूब गई है. यह हादसा यहां होने वाले जल महोत्सव के दो महीने पहले हुआ है.

लोगों का कहना है कि क्रूज और बोट डूबने की घटना के बाद यहां पर्यटन की संभावनाओं पर असर हो सकता है.

नर्मदा के बेकवाटर से क्रूज को अब तक नहीं निकाला जा सका है. विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है. 

यहां तीन साल पहले भी पर्यटन निगम की करोड़ों रुपये कीमत वाली हाउस बोट डूब गई थी.

पानी में डूब चुके क्रूज की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कभी कैबिनेट मीटिंग की थी, जिसका मकसद पर्यटन को नई पहचान देना था.

मध्य प्रदेश के खंडवा में मध्यप्रदेश पर्यटन निगम ने हनुवंतिया को वॉटर स्पोर्ट्स के लिए विकसित किया है.

मैनेजर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पानी में डूबा क्रूज 86 सीटर था. यह रविवार 24 सितंबर को नर्मदा की तेज लहरों की वजह से किनारे पर डूब गया.

जो क्रूज पानी में डूबा है, उसके अंदर का नजारा कुछ इस तरह का था. बताया जा रहा है कि एक निजी हाउस बोट भी डूबी है.