176 किलो का KING, कीमत 15 लाख रुपये

By Aajtak.in

28 april 2023

भोपाल के सुहैल अहमद के पास खास बकरा है. इसका नाम किंग है और यह 176 किलो का है.

किंग की ऊंचाई 3 फीट 7 इंच और उम्र 2 साल 6 महीने है. इसकी कीमत 15 लाख रुपये है. सुहैल बताते हैं कि बकरे का खास ख्याल रखा जाता है, खास डाइट दी जाती है.

किंग का रेगुलर मेडिकल चेकअप  कराया जाता है. वैक्सीनेशन कराया गया है. शैम्पू और टॉनिक से नहलाया जाता है.

गर्मी से बचाने के लिए किंग के लिए दो कूलर लगाए गए हैं. ठंड के दौरान हीटर लगाए जाते हैं. जहां पर किंग बैठता है उस जगह पर लकड़ी का बुरादा बिछाया जाता है.

किंग की डाइट भी आम बकरों से अलग है. उसकी डाइट का खास ख्याल रखा जाता है.

किंग सुबह और शाम 2 लीटर भैंस का दूध पीता है. रोजाना डेढ़ किलो चना खाता है.

सुहैल बताते हैं कि किंग को शहद और पिंड खजूर भी खाने को दिए जाता हैं. साथ ही वह बरगद के पेड़ की पत्तियां खाता है.