किन्नर को मिला प्यार में धोखा, जिससे की शादी वो...

By Aajtak.in

03 May 2023

मुजफ्फरपुर में आर्केस्ट्रा में साथ काम करने युवक पंकज शाह से किन्नर चंदा को प्यार हो गया था. 

पंकज और चंदा ने पांच साल पहले मंदिर में शादी कर ली थी और साथ रहने लगे थे. 

अब किन्नर चंदा को पता चला कि पंकज दूसरी शादी करने की फिराक में है.

किन्नर चंदा ने मोतीपुर थाने में पंकज के खिलाफ लिखित शिकायत की है. सबूत के लिए शादी के फोटो भी दिए हैं. 

चंदा का कहना है कि उसने अपनी कमाई से पंकज के लिए मकान बनवाया था.

चंदा का कहना है कि पंकज ने उसे घर से निकाल दिया है. पति अब उसका पैसा भी वापस नहीं कर रहा है.