जेड+ सुरक्षा में मस्ती करने  वाला PMO का फर्जी  अधिकारी निकला

By Aajtak.in

March 17, 2023

किरणभाई पटेल, जिसने PMO का अधिकारी बताकर सुरक्षा में लगाई सेंध

इस शख्स की करतूतों ने जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया. 

खुद को पीएमओ का टॉप ऑफिसर  बताकर इसने सुरक्षा में सेंध लगाई. 

इस शख्स ने जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी कीं.  

इस शख्स ने LOC के ऐसे स्थानों का दौरा किया जहां जाने पर पाबंदी है.

खुफिया इनपुट मिलने पर पुलिस ने इस शख्स को तीन मार्च को अरेस्ट किया. 

किरण भाई पटेल ने इस दौरान सरकारी खातिरादारी का भी आनंद उठाया.

गिरफ्तारी के बाद किरण भाई पटेल  के परिजनों ने इसे साजिश बताया.