क्या करते हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों समधी? 

17 Sep 2024

Credit: Insta/ruchita_izzhaar

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता तय हो गया है.

Credit: Insta/ruchita_izzhaar

17 अक्टूबर को कार्तिकेय की सगाई अमानत बंसल के साथ होगी. खुद शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी. 

अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले अनुपम बंसल और  रुचिता बंसल की सुपुत्री हैं.

शिवराज सिंह चौहान के समधी यानी अमानत के पिता अनुपम बंसल शूज कंपनी लिबर्टी (Liberty) के प्रमोटर्स ग्रुप में शामिल हैं. कंपनी में डायरेक्टर रिटेल सेल्स की भूमिका निभा रहे हैं. 

अमानत की मां रुचिता बंसल इज़हार कोरडिज़ाइन्स और कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं. 

Credit: Insta/ruchita_izzhaar

अमानत बंसल की बात करें तो उन्होंने  हाल ही में लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की पढ़ाई पूरी की है. 

Credit: Twitter

4 महीने पहले ही शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई हुई थी.

कुणाल की सगाई भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई है. रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है.

संदीप जैन आदित्य बिरला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनकी दो बेटियां ही हैं. रिद्धि जैन का परिवार भोपाल में ही रहता है.

शिवराज सिंह चौहान के परिवार में पत्नी साधना सिंह और 2 बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है और छोटे बेटे का नाम कुणाल है. 

कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं और विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कामकाज देखते हैं. 

दूसरे बेटे कार्तिकेय पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं. बताया जाता है कि शिवराज सिंह की राजनीतिक विरासत कार्तिकेय ही संभालेंगे.