बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित धीरेंद्र शास्त्री से शादी के ऐलान को लेकर शिवरंजनी तिवारी इन दिनों सुर्खियों में है.
शिवरंजनी तिवारी बाबा बागेश्वर से शादी करना चाहती हैं. इसके लिए वो गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक की पदयात्रा कर रही हैं. वो 16 जून को बागेश्वर पहुंचेंगी.
उन्होंने दावा किया है कि 16 जून को जो भी बड़ा ऐलान होगा वो बागेश्वर धाम से ही होगा. कहा कि अगर उनकी धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात हुई तो वो वहीं से लोगों को लाइव अपडेट देंगीं.
बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री से शादी की कामना करने वाली शिवरंजनी तिवारी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. वो MBBS की छात्रा हैं.
इसी के साथ वो एक यूट्यूबर और भजन गायिका भी हैं. वो मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली हैं.
शिवरंजनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री उनके प्राणनाथ हैं और वह साल 2021 से ही उन्हें इस नाम से पुकारती हैं.
शिवरंजनी ने बताया कि उनका परिवार जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के परिवार से संबंधित है. इसी वजह से घर में शुरू से ही आध्यत्मिक माहौल रहा है.