दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां काले सेब की खेती की जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके प्रत्येक सेब की कीमत तकरीबन 500 रुपये होती है.
Pic Credit: urf7i/instagramमहंगी कीमत के चलते इसे ब्लैक डायमंड कहा जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस सेब की खेती तिब्बत की पहाड़ियों पर की जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramतिब्बत की इन ऊंची पहाड़ियों पर सूरज की किरणें फलों और फसलों पर सीधे पड़ती है.
Pic Credit: urf7i/instagramसूर्य की रोशनी और अल्ट्रावॉयलेट रेज पड़ने की वजह से सेब काले होने लगते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramकई बार इस सेब का रंग बैंगनी भी हो जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramबता दें कि इसके पेड़ पर फल आने में 8 साल तक का समय लगता है.
Pic Credit: urf7i/instagram8 सालों में उगने के बाद इन सेबों की लाइफ स्पैन सिर्फ दो महीने की होती है.
Pic Credit: urf7i/instagramहालांकि, यह सेबों स्वास्थ्य के लिए लाल सेबों की तरह फायदेमंद नहीं होते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram