ये तो एकदम Metro ट्रेन है! हैरान कर देगा कोलकाता का क्रिएटिव दुर्गा पंडाल

8 oct 2024

Credit:   x@abirghoshal

हर बार की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा की धूम है और हर जगह मां दुर्गा के खूबसूरत पंडाल सज चुके हैं.

इस दौरान पश्चिम बंगाल में अलग ही तरह की रौनक देखने को मिलती है जहां पंडालों को कंपटीशन होते हैं.

एक से एक खूबसूरत पंडालों के बीच इस बार एक बेहद अनोखे पंडाल ने लोगों का ध्यान खींचा.

सीटों से लेकर एलई़डी खिड़कियां और फिर एस्किलेटर्स देखकर तो लगता है जैसे ये सचमुच की मेट्रो ट्रेन है.

बैक टू बैक कोच हैं जो वीडियो में खत्म ही नहीं हो रहे.

आगे जाकर दिखती है मां दुर्गा की खूबसूरत मूर्ती और लोग उसके आगे अराधना कर रहे हैं.

कुछ मिलाकर पंडाल में जमकर क्रिएटिविटी की गई है. हालांकि ये वीडियो कब का है ये नहीं कहा जा सकता है.