हर किसा का सपना होता कि वो अपने लिए एक सुंदर घर बना सके. अपने इसी सपने को कोलकाता के मिंटू रॉय ने पूरा किया है.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रहने वाले मिंटू रॉय ने टाइटैनिक जैसा दिखने वाला घर बनाया है.
टाइटैनिक शिप जैसा दिखने वाला ये घर सिलीगुड़ी के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित है. हर जगह इस घर की बात हो रही है.
52 साल के मिंटू ने खुद अपने हाथों से इस घर को डिजाइन किया और इसका निर्माण किया.
इस घर को बनाने के लिए उन्होंने कई इंजीनियर्स से बात की, लेकिन कोई ऐसा घर बनाने को तैयार नहीं हुआ.
इसके बाद मिंटू नेपाल गए और वहां तीन साल राजमिस्त्री का काम सीखा. अभी तक इस घर को बनाने में 15 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं.
बता दें, ये घर अभी निर्माणाधीन है. इस शिप जैसे घर में मिंटू ने डेक और कंट्रोल रूम भी बनाया है.