कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को एक नया इतिहास रच दिया.
देश में पहली बार कोई ट्रेन नदी के नीचे से एक टनल के जरिए गुजरी है.
कोलकाता मेट्रो के एक सीनियर अधिकारी ने इस उपलब्धि की जानकारी दी है.
मेट्रो की एक रैक बुधवार को कोलकाता से हावड़ा के सफर में हुगली नदी के नीचे से गुजरते हुए दूसरी तरफ पहुंची.
इस ट्रेन में कोलकाता के महाकरन से हावड़ा के मैदान स्टेशन तक की यात्रा की. इसमें कुछ अधिकारी और इंजीनियर ही सवार थे.
मेट्रो के एक अधिकारी ने इसे आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए 'क्रांतिकारी' कदम बताया.
मेट्रो रेलवे जनरल मैनेजर पी उदय कुमार रेड्डी और कुछ दूसरे सीनियर अधिकारी इसमें सवार थे. पूरी खबर नीचे पढ़ें.