नदी में बनी सुरंग, पानी के नीचे दौड़ी मेट्रो, जानें अंडरवाटर मेट्रो प्रोजेक्ट की खासियत

06 March 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 06 मार्च को देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.

Credit: ANI

इस दौरान पीएम मोदी ने अंडरवाटर मेट्रो में सफर किया और बच्चों से बातचीत की.

Credit: ANI

अंडरवाटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी.

Credit: ANI

कोलकाता मेट्रो का हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन बेहद खास है, क्योंकि इस सेक्शन में ट्रेन पानी के अंदर दौड़ेगी. हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा स्टेशन भी है.

हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन हुगली नदी के नीचे बना हुआ है, हावड़ा और साल्ट लेक शहर हुगली नदी के ईस्ट और वेस्ट तट पर स्थित हैं.

यह सेक्शन 4.8 किलोमीटर लंबा है जो कि हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ेगा है. इस सेक्शन में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के तहत हावड़ा मैदान आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V से कनेक्ट होगा.

यह मेट्रो केवल 45 सेकंड में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय कर लेगी.

मेट्रो ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन (ATO) सिस्टम से चलेगी. इसका मतलब ये है कि मेट्रो चालक के एक बटन दबाने के बाद ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन पर पहुंचेगी.

जब ट्रेन नदी के नीचे से गुजर रही होगी तो टनल में नीले रंग का आवरण नजर आएगा जिससे यात्रियों को ये समझ आ जाएगा कि वो नदी के नीचे से गुजर रहे हैं.

अधिकारियों के मुताबिक अंडरवाटर मेट्रो में लोगों को 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही ये भी कहा गया है कि टनल में पानी की एक बूंद भी प्रवेश नहीं कर सकती.