कोटा में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, यहां राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल ने दहेज में सिर्फ एक रुपया और नारियल लेकर शादी की.
कांस्टेबल मुकेश मीणा की शादी सुल्तानपुर गांव की सुमन से तय हुई थी. शादी पांच जून को धूमधाम से हुई.
सुमन के पिता ने बताया कि वे बेटी को दहेज में रुपये और सामान देने वाले थे. लेकिन जब मुकेश को इस बारे में पता चला तो उन्होंने दहेज लेने से साफ इनकार कर दिया.
मुकेश ने बताया कि वह दहेज लेने और देने के बिल्कुल खिलाफ हैं. वह बिना दहेज लिए ही सुमन से शादी करेंगे.
यह जानकर सुमन के पिता की नजर में मुकेश के लिए इज्जत और भी बढ़ गई. उन्होंने कहा कि ऐसा दामाद पाकर वे बेहद खुश हैं.
मुकेश के पिता ने भी बताया कि उन्हें अपने बेटे की बात बहुत अच्छी लगी. जब मुकेश ने उन्हें यह बात बताई तो वे काफी खुश हुए.
दरअसल, मुकेश ऐसा करके समाज में दहेज प्रथा को रोकने का संदेश देना चाहते थे. और उनके इस निर्णय का असर भी हुआ.
जब लोगों को पता चला कि एक कांस्टेबल ने बिना दहेज लिए शादी की है तो वे उनकी तारीफ करते नहीं थके. हर जगह अब यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.