17 लाख का पैकेज छोड़ गांव में शुरू की खेती, अब इतनी हो रही कमाई
By Aajtak.in
31 March 2023
राजस्थान के कोटा के रहने वाले 38 वर्षीय कपिल जैन ने पुणे से एमबीए किया था. इसके बाद वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर मैनेजर काम करने लगे. उनका सालाना पैकेज 17 लाख रुपए था.
कपिल जैन अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रहे थे. इसी बीच उनकी पत्नी की जॉब कोटा में लग गई. इसके बाद उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और गांव वापस आ गए.
कपिल 5 साल पहले मुंबई की चकाचौंध छोड़कर वापस अपने घर राजस्थान के कोटौ लौट आए. उन्होंने यहां गुलाब की खेती करने का मन बनाया. उनके पास यहां 40 बीघा खेत है.
कपिल ने बताया कि उनका गांव बनियानी कोटा से 35 किलोमीटर दूर था. वह रोजाना खेत में जाकर कुछ नया करने की सोचते थे. इसी बीच जानकारी प्राप्त कर 2018 में किराए की फैक्ट्री में रोज वाटर का प्लांट लगा लिया.
कपिल पहले किसानों से गुलाब खरीदकर गुलाब जल तैयार करते थे, लेकिन शादी के सीजन में गुलाब के रेट ज्यादा हो जाते थे. ऐसे में खुद गुलाब की खेती करने की योजना बनाई.
कपिल ने गांव में 2019 में 3 बीघा जमीन पर गुलाब की खेती की. इसी के साथ गुलाब जल वाले प्लांट को भी अपने खेत पर ही लगा दिया. कपिल चार साल से गुलाब की पैदावार कर गुलाब जल तैयार कर रहे हैं.
कपिल का सालाना टर्नओवर 15 लाख है. कोरोना काल के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और गुलाब की पत्तियों को सुखाने के लिए ड्रायर लगवाया था.
अभी कपिल जैन अपने 9 बीघा में गुलाब की खेती कर रहे हैं .अब कपिल जैन के पास तीन ड्रायर है ,और कपिल ऑनलाइन भी अपना व्यापार करते हैं. आर्डर लेते हैं. उनका माल देश के कई शहरों में जाता है.
शुरुआत में कपिल ने गांव में ही पढ़ाई की और दसवीं के बाद उन्होंने कोटा में पढ़ाई की. 12वीं करने के बाद वह जयपुर चले गए, वहां ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के बाद कपिल ने 2006 में पुणे से एमबीए किया था.