नवरात्र व्रत में कुट्टू के आटे की पकौड़ी और पूड़ी खाने वाले सावधान !
By Aajtak.in
23 March 2023
हरियाणा के सोनीपत में नवरात्र व्रत में कुट्टू के आटे से बने पूड़ी-पकौड़ी खाने वाले 200 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए.
वहीं, गाजियाबाद के मोदीनगर में भी कुट्टू का आटा खाने से कई दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई.
उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बीमार लोगों में सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
लोगों का कहना है कि मिलावटी कुट्टू का आटा बिक रहा है.
अस्पताल पहुंचे कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कुट्टू के आटे का सैंपल जांच के लिए भेजा.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI