'लाडली पेंशन योजना में 10 हजार देंगे...', स्कैमर ने मांगा OTP तो लड़की ने ऐसे किया डील

17 Feb 2024

Credit: x/@gharkekalesh

साइबर क्राइम के मामले रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग इसके जाल में फंसकर लाखों लुटा दे रहे हैं.

एक लड़की के पास ऐसा ही कॉल आया तो उसने बखूबी डील किया और कॉल पर बातचीत का वीडियो भी बनाया.

इसमें लड़की से स्कैमर कहता है कि आपको लाडली पेंशन के तहत हर माह 10 हजार मिलेंगे, फोन पर आया OTP बताइये.

लड़की कहती है - अच्छा रुकिए OTP देती हूं. वह एक भगोना और करछी लाकर जोर से फोन के माइक पर बजाती है.

स्कैमर फोन काट देता है तब वह अपने साथ की लड़की को बताती है कि कोई पैसे नहीं दे रहा स्कैमर है ये.

बता दें कि इस ऑनलाइन फ्रॉड के अलावा डिजिटल अरेस्ट के भी कई मामले सामने आ रहे हैं.

हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है लेकिन ये वायरल है.