भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार कार नहीं मिलने पर बाइक से राजधानी भोपाल पहुंचे
कमलेश्वर डोडियार अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक हैं जो मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को हुए चुनाव में रतलाम जिले की सैलाना सीट से चुने गए थे
विधायक बनने के बाद राज्य की राजधानी की अपनी पहली यात्रा के लिए कमलेश्वर ने एक कार का इंतजाम करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें चार पहिया वाहन नहीं मिल सका
आखिरकार विधायक ने अपने साले की मोटरसाइकिल ली, उस पर 'MLA' वाला स्टिकर चिपकाया और ठंड के मौसम में एक सहयोगी के साथ भोपाल के लिए निकल पड़े
राजधानी भोपाल पहुंचने के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार को एमएलए रेस्ट हाउस में 'अतिथि' के तौर पर रहने की जगह मिल गई
लोकतंत्र के मंदिर के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कमलेश्वर विधानसभा के प्रवेश द्वार के सामने लेट गए और फिर अधिकारियों के सामने विधायक के रूप में अपनी पहचान पेश की
विधायक डोडियार ने बताया कि चूंकि वह एक गरीब मजदूर परिवार से हैं, इसलिए वह चार पहिया वाहन नहीं खरीद सकते और उन्होंने लोगों से पैसे उधार लेकर चुनाव लड़ा
यही नहीं, विधायक बनने से पहले कमलेश्वर को दिल्ली के होटलों में बर्तन धोने तक का काम करना पड़ा. इसके साथ UPSC की तैयारी करने के दौरान उन्होंने टिफिन बॉय तक का काम किया.
मौजूदा कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत को 4,618 वोटों से हराने वाले डोडियार दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहे हैं
पता हो कि मध्य प्रदेश में भाजपा को 163 सीटें और कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं, वहीं BAP ने 230 सदस्यीय विधानसभा में शेष एक सीट जीती है.