स्विमिंग पूल में उतरकर लड़कियों ने किया योगा, देखें तस्वीरें

By Abhishek Verma

21 June 2023

यूपी के लखीमपुर खीरी में स्विमिंग पूल में स्कूली छात्राओं ने योगा किया. छात्राओं ने पानी के अंदर ओम का उच्चारण करने के साथ ही योग की मुद्राएं कीं. 

छात्राओं ने पानी के अंदर ओम का उच्चारण के साथ  योग की मुद्राएं की. इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया.

छात्राओं लोगों से कहा कि वे ट्रेन में या सफर में जहां भी हैं, उन्हें वहां योगा करना चाहिए और उसे प्रमोट करना चाहिए. 

स्कूली छात्रा जिया जैसवानी ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्विमिंग पूल में योगा कर रहे हैं. आप भी अपने आपको और देश को स्वस्थ्य रखने के लिए योगा जरूर कीजिए.

बता दें, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश-विदेश में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

छात्रा आद्या मिश्रा और मान्या साहनी ने कहा कि जो लोग जहां हैं, वहां से योगा करें. योगा को प्रमोट करके निरोग रहें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश-विदेश में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी को लेकर छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया. 

स्विमिंग पूल में अलग-अलग मुद्राओं में छात्राओं ने योगा किया और स्वस्थ रहने का संदेश दिया.

छात्राओं ने कहा कि वीआर सेलिब्रेटिंग इंटरनेशनल योगा डे इन स्विमिंग पूल एंड आई रिक्वेस्ट यू ऑल टू डू योगा फॉर हेल्दी इंडिया एंड द हेल्दी वेल बीइंग.