ट्रेनिंग सेंटर में मारे गए कुत्ते पर बिजनेसमैन ने खर्च कर दिए थे 15 लाख, बोलेरो तक खींच लेता था पाकिस्तानी बुली डॉग 

19 अक्टूबर 2023

Credit: Manoj Purohit

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कुत्ते की हत्या के मामले ने दिल दहला दिया है. डॉग ट्रेनिंग सेंटर में कुत्ते को मारने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई 

शाजापुर जिले का रहने वाला बिजनेसमैन अपने पालतू कुत्ते पर दो साल के भीतर करीब 15 लाख रुपए खर्च कर चुका था. 'सुल्तान' की रोज की खुराक में 3 से 4 हजार रुपए खर्च होते थे

डॉग के ठाठ इस तरह के थे कि उसे 1200 रुपए किलो वाली फूड ग्रेवी लिक्विड फॉर्म में परोसी जाती थी. यह चिकन से बनी हुई ग्रेवी होती है

इसके अलावा, डॉग सुल्तान के बदन पर 560 रुपए का महंगा स्प्रे, इंफेक्शन से बचने के लिए 850 रुपए कीमत का टिक स्प्रे और नहलाने के लिए 250 मिली का 300 रुपए वाला शैंपू इस्तेमाल किया जाता था

यही नहीं, सुल्तान नाम का यह डॉग रोज ताजा मटन खाता था. सुल्तान में इतनी ताकत थी कि वह खड़ी हुई भारी भरकम बोलेरो कार तक को खींच देता था

पाकिस्तान बुली नस्ल के कुत्तों की खासियत है कि यह पहाड़ी इलाकों में रहते हैं और शरीर से लंबे-चौड़े रहते हैं. पशु प्रेमी लोग इन्हें घर में नहीं, बल्कि अपने फार्म हाउस या खेत में पालते है

अक्सर पाकिस्तान बुली डॉग्स को घर से बाहर पालने के लिए रखा जाता है, क्योंकि यह सामान्य कुत्तों से ज्यादा आक्रोशित होते हैं

शाजापुर के पशु चिकित्सा अधिकारी प्रशांत महाडिक के अनुसार, पाकिस्तान बुली को शिकारी कुत्ता भी कहा जाता है. इनकी अनुमानित उम्र 14 से 15 साल होती है

सुल्तान की मौत से दुखी बिजनेसमैन निखिल जायसवाल ने बताया कि डॉग को फांसी लगाकर मारने का वीडियो सामने आ गया है. अब इस मामले के दोषियों को सजा दिलवाऊंगा