By- Rohit Kumar Singh
मुहर्रम के मौके पर राबड़ी देवी का ताजिया पूजन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
29 जुलाई यानी मुहर्रम की 10वीं तारीख को जब मुहर्रम के जुलूस निकाले जा रहे थे तो उसी दिन राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर ताजिया के जुलूस लेकर मुस्लिम समाज के कई लोग पहुंचे थे.
इस दौरान लालू प्रसाद भी मौजूद थे और उन्होंने भी ताजिया के जुलूस में शामिल लोगों के कई करतब देखे.
इसी दौरान राबड़ी देवी ने ताजिया पर चढ़ावा या तबर्रुक चढ़ाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर हमला बोल रही है और मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है.